पति की पिटाई से गर्भवतनी पत्नी की इलाज के दौरान मौत, जहर देकर मारने का आरोप
जनसंदेश न्यूज
मेंहनगर (आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गुरेहथा में सोमवार की रात एक गर्भवती महिला की शराब के नशे में धुत पति से विवाद हो गया। पति द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर आयेदिन मारने पीटने व जबरिया जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के पति, देवर और श्वसुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उक्त गांव निवासिनी पूजा 35 वर्ष पत्नी शिव पूजन राम सोमवार रात्रि करीब 9 बजे पति पत्नी में उस समय विवाद हो गया जब पति शिवपूजन शराब के नशे मे धुत घर पहुंचते ही भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जब पत्नी ने इसका विरोध किया गया तो दोनों हाथापाई करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसन सविता झगड़ा छुड़ाने पहुची तो शिव पूजन द्वारा सविता को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पड़ोसन को बचाने जैसे ही पूजा पहुंची उसके पति द्वारा पूजा के सर पर डंडे से तेज प्रहार कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर छटपटाने लगी। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पूजा की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर घायल करने के साथ-साथ जबरिया विषाक्त पिलाने का भी आरोप लगाया। मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर अपनी पुत्री को जान से मारने का आरोप लगा दिया। तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मृतका के पति, देवर व श्वसुरको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूचना पर पहुंचे सीओ लालगंज व थाना प्रभारी मेंहनगर ने पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन को हिरासत में ले लिया गया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।