परिजनों से प्रताड़ित युवती ने खाया नशीला पदार्थ, मेडिकल स्टोर के सामने मिली बेहोश
जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के लाई बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने बेहोशी की हालत में पड़ी युवती को देखकर नागरिको ने डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले गयी जहां पर डॉक्टरों के प्रयास से युवती को होश आया।
होश में आने के बाद युवती ने बताया कि उसके घर वाले ही उसे प्रताड़ित करते हैं। साथ ही रिश्तेदारों से भी प्रताड़ित कराते है। जिससे क्षुब्ध होकर नशीला पदार्थ खा लिया था। बतातें चले कि युवती माधुरी 22 वर्ष पुत्री राम सजीवन ग्राम जौहरपुर थाना गोपीगंज की निवासिनी है। मिर्जापुर में रहकर पढ़ाई करती है और जेएएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। गोपीगंज पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित किया। युवती को मौके पर पहुँचे परिजनों को पुलिस द्वारा सुपुर्द कर दिया गया।