सारिका बहरोलिया ने टीम के साथ मनाया जन्मदिन



डाॅ. दिलीप सिंह

इंदौर। एण्डटीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी  की अपनी मजेदार और मासूम गुड़िया (सारिका बहरोलिया) ने हाल ही में अपने रील परिवार के साथ मस्ती और मजेदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया। सभी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्यों ने साथ मिलकर उसके लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया और सेलिब्रेशन के लिए पूरे सेट को गुब्बारों से सजाया। 

ग्वालियर में अपने परिवार से दूर होने की वजह से यह दूसरी बार है जब सारिका का जन्मदिन उनके घर से दूर मुंबई में मनाया जा रहा है। उनकी आॅन-स्क्रीन भाभी और आॅफ स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड स्वीटी (श्वेता राजपूत) ने अपनी पूरी कोशिश की और इस बात को सुनिश्चित किया कि सारिका को घर जैसा ही महसूस हो। श्वेता ने सारिका के लिए उनका पसंदीदा घर का खाना बनाया और उसके साथ खीर बनाई और उसे जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने खुद के हाथों से कार्ड तैयार किया। 

सारिका के जन्मदिन के जश्न के लिए एक स्वादिष्ट केक काटा गया और सभी कलाकारों ने साथ मिलकर कुछ गानों पर डांस भी किया। अपने जन्मदिन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सारिका बहरोलिया ने कहा, श्अपने जन्मदिन पर अपने परिवार से दूर रहना बहुत ही मुश्किल होता है। ये एक ऐसा दिन है जब मैं उनसे मिलना चाहती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, मैं यात्रा करके अपने घर जाकर उनसे नहीं मिल सकी, लेकिन मेरे प्यारे आॅन-स्क्रीन परिवार ने इस दिन मुझे बहुत ही खास महसूस करवाया। 

उन्होंने वाकई में मेरे जोश को बढ़ा दिया और मैं ये निश्चित रूप से कह सकती हूं कि ये मेरे सबसे बेहतरीन जन्मदिन में से एक था। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे मेरे पास सिर्फ एक परिवार नहीं बल्कि दो परिवार है जो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं और मुझे हंसाते हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार