संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज 

कछवां (मीरजापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवां गांव में स्थित बूढ़े बाबा मंदिर परिसर में गांव का ही निवासी करीब 40 वर्षीय युवक अजय कुमार सिंह उर्फ नखड़ू पुत्र अम्बिका सिंह की फांसी पर लटकने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। 

स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवां गांव में सुबह शौच करने निकले ग्रामीणों की निगाह गांव में ही स्थित बूढ़े बाबा मंदिर परिसर में लगे लोहे के एंगल से लटकता हुआ युवक के उपर पड़ी। जिसके पश्चात गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही में जुट गयी। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया की युवक शराब का आदी था। जिसके कारण शराब के नशे में परिवार में आएदिन कहासुनी करता रहता था। और आएदिन की तरह गुरुवार की रात्रि भी शराब के नशे में धुत था। और रास्ते से गुजरते वक्त बोल रहा था। मैं जा रहा हूं फांसी लगाकर मर जाउंगा। लेकिन किसी ने बात पर गौर नहीं किया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो