सार्थक सेवा फाउण्डेशन की महिलाओं ने निराश्रितों में बांटा राशन व कंबल
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सार्थक सेवा फाउंडेशन की तरफ से बाबतपुर के रघुनाथपुर और सीसवां गांव में बनवासी जाती के लोगों को राशन कंबल गर्म कपड़े वितरण किया गया।
कहा कि मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा है इस ठंड के मौसम में निराश्रितों तक मदद पहुंचान के लिए समाज के हर एक वर्ग को आगे आना होगा, तभी हम लोगों की समस्या का समाधान कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में सुनीता गुप्ता उपाध्यक्ष, अमिता सिंह, अल्पना पाठक संगठन मंत्री, उमा गुप्ता, सपना गुप्ता,प्रियंका प्रकाश, बबीता अग्रहरी, अर्चना जायसवाल शालिनी केशरी, तारिका पाल, उर्मिला पाल, पूजा गिरी ने सहयोग किया।