जौनपुर में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने को लेकर चली गोली, दो लोग घायल



जनसंदेश न्यूज़ 

(जौनपुर)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा कुड़वा बाजार में डा. आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने के जमकर गोलियां तड़तड़ाई। आक्रोश के दौरान विरोध में चली गोली से दो लोग घायल हो गए। शुक्रवार की रात तीन अज्ञात बदमाश आये और रात में ही डा. आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने लगे। काफी प्रयास के बाद मूर्ति का हाथ ही तोड़ सके थे कि आवाज होने पर पास में ही रहने वाले सुजीत पुत्र शंकर (21) मुलायम पुत्र श्याम देव (22) पहुंच गए। मूर्ति तोड़ते हुए देखते ही उन लोगों का वह विरोध करने लगे।

इस दौरान बदमाशों ने मुलायम के हाथ में तमंचा से फायर कर उनको घायल कर दिया। गोली लगने के बाद मुलायम जमीन पर गिर गया। उसके बाद सुजीत को तमंचा की मुठिया से सिर पर मार कर उसे भी घायल कर दिया। रात में गोली चलने और चीख पुकार सुनकर तब तक ग्रामीण जुटने लगे ग्रामीणों को जुटते देख बदमाशों ने हवा में फायरिंग करते हुए बोलेेरो और एक बाइक से भाग गए।

ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आम्बेडकर मूर्ति को टूटा देख आनन- फानन सुबह होते- होते नई मूर्ति स्थापित कर दी गई। इस विषय पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार ने बताया कि मूर्ति के टूटने का विरोध करने पर लोग घायल हुए हैं। मुलायम के हाथ में चोट लगी हुई है, वह कैसे लगी है यह पुलिस को भी ठीक से नहीं पता चल सका। ग्रामीणों का कहना है कि गोली तो रात में चली थी संभव है उसी से चोट लगी होगी। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है।


 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार