जब गर्म कपड़े और चाॅकलेट पाकर बच्चियां बोली, हैप्पी न्यू ईयर भइया......युवा समाजसेवियों ने लाई मासूम चेहराें मुस्‍कान



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान के बच्‍चियों के साथ शुक्रवार को समाजसेवी रोशन सिंह, अमित केशरी ने नया वर्ष सेलिब्रेट किया। इस दौरान संस्था उन्‍होंने बच्चों को गर्म कपड़े सहित गिफ्ट्स व टाॅफी, चाॅकलेट वितरित कर नये साल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि बीते साल ने हमें कई सारे जख्म दिये तो कई सीख भी देकर गया। एक तरफ जहां सबकुछ बंद हो गया वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग थे, जो अभावों में जीने को मजबूर हो गये। ऐसे में उनकी मदद कर जो सुकुन महसूस हुआ। उसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। 

उन्होंने कहा कि नये साल में हम सबका यह प्रयास है कि हम चेहरे लोगों की चेहरों पर मुस्कान लाये और उनके जिंदगी जीने के सलीके को समझते हुए एक नई शुरूआत करने में मदद करें। उन्होंने बच्चों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिंदगी में कभी हार ना माने और चाहे जितनी भी कठिनाइयां आये, उसका डटकर मुकाबला करेंगे। जिंदगी हमारा खुले दिल से स्वागत करेगी और हमें सफलता के शिखर पर पहुंचायेगी, क्योंकि छोटी-छोटी परेशानियां हमें काफी कुछ सीखा कर जाती है। इस मौके पर संस्‍था की अध्‍यक्ष संतोषी शुक्‍ला, दिलीप सिंह सहित अन्‍य लाेेग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार