बीएचयू की सीनियर रेजिडेंट डाॅ. संध्या ने नये वर्ष में वंचित तबके के लोगों की मदद का लिया संकल्प
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। साल 2020 कोरोना सक्रमण के कारण उदासी, भय और हताशा में बीता। ऐसे दौर में हमारे चिकित्सकों ने हर चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की और अग्रिम मोर्चे पर तैनात रहे। बीएचयू की सीनियर रेजिडेंट डाॅ. संध्या ने भी इस दौर में हजारों ऐसे लोगों की मदद की जो किसी ना किसी परेशानियों से जूझ रहे थे। इन्होंने वंचित तबकों के बीच ना सिर्फ निशुल्क कैंप लगाये, बल्कि उन महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दी, जो मातृत्व संबंधी बिमारियों से जूझ रही थी।
बनारस के विभिन्न ब्लाकों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का इलाज करने वाली डाॅ. संध्या कहती है कि जिस तरह वें बीते हुए साल में लोगों की मदद के लिए आगे रही, इस साल भी लगातार उनकी मदद करती रहेंगी और निशुल्क शिविर व परामर्श द्वारा लोगों की मदद में जुटी रहेंगी। हालांकि उन्होंने लोगों से यह अपील भी किया कि जब तक कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक हम सभी सावधानियां बरते और कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करें, जिससे हम भी सुरक्षित रहे और हमारे परिजन भी।