आठ दिन से लापता सिपाही की परेशान पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट



जनसंदेश न्यूज़

डाला (सोनभद्र)। ड्यूटी करने गए डाला चैकी पर तैनात कांस्टेबल के घर नहीं लौटने पर पत्नी ने चोपन थाने में तहरीर देकर सिपाही पति को खोजे जाने की गुहार लगाई है। बताया गया कि सिपाही अभिषेक भारती एक जनवरी को मारकुंडी घर से ड्यूटी करने निकला था जो अब तक घर नही पहुंचा है। 

अभिषेक का एक आवास मारकुंडी में है जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहते था। कोरोना काल से जिला अस्पताल पर ड्यूटी दे रहा था। आठ दिन पूर्व घर से ड्यूटी करने गए जिला अस्पताल गए को घर वापस नही लौटा तो पत्नी फोन लगाई तो फोन स्वीच आफ मिला, परेशान होकर पत्नी डाला चैकी व चोपन थाना में पति की तलाश की तो पता चला पति ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे हैं। सिपाही मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। पत्नी ज्योति गिरि ने चोपन थाने में तहरीर देकर गुमशुद्गी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार