सेना में भर्ती के लिए रोज लगाता था दौड़, तेज रफ्तार ट्रक ने छिन ली जिंदगी
जनसंदेश न्यूज
जिगना (मीरजापुर)। विंध्याचल थाने के अंतर्गत प्रयागराज मिजार्पुर मार्ग पर चार बजे भोर में मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रेसिंग कर रहा था। उसी दौरान आ रही ट्रक के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक राघव बिंद पुत्र सूर्य लाल बिंद उम्र 22 वर्ष दौड़ प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा था। उसी क्रम में दौड़ के लिए शुक्रवार को निकला था जैसे ही कटरा के पास पहुंचा था उसी समय प्रयागराज से मिजार्पुर तक की तरफ जा रहे ट्रक ने रौंदेते हुए भाग निकला राघव बिंद मां बाप का इकलौता लड़का था।
जिगना थाने के अंतर्गत दुबहा गांव का रहने वाला था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव शोक संतप्त है भोर में ही इस की डेड बॉडी को गांव ले आए थे। जहां पर जिगना थाना प्रभारी प्रणव प्रसून श्रीवास्तव ने मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लाश ले जाने को लेकर पुलिस विभाग से कुछ नोकझोंक हुई लेकिन थाना प्रभारी में समझाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम करवाई जा रही है।