बीएसए ने रोका 32 प्रधानाध्यापकों का वेतन, आदेश की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई
-निर्माण कार्यों में ही अनियमितता का है आरोप
जनसंदेश न्यूज
बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोप में शुक्रवार को जिले के 32 प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी। इससे प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मचा है।
इनमें गड़वार ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल फेफना, हनुमानगंज ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल सागरपाली, सोहांव ब्लाक के प्राइमरी स्कूल नसीरपुर कलां, जूनियर हाईस्कूल नसीरपुर कलां, जूनियर हाईस्कूल रायगढ़, जूनियर हाईस्कूल चितबड़ागांव, जूनियर हाईस्कूल सरयां, जूनियर हाईस्कूल कोटवा नारायणपुर, प्राइमरी स्कूल कोटवा नारायणपुर, जूनियर हाईस्कूल कोटवा नारायणपुर नंबर एक, प्राइमरी स्कूल सोहांव नंबर एक, रसड़ा ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल रसड़ा, जूनियर हाईस्कूल मुरेरा, कन्या जूनियर हाईस्कूल रसड़ा, जूनियर हाई स्कूल कटुहरा नंबर एक, जूनियर हाई स्कूल जाम, प्राइमरी स्कूल जाम, जूनियर हाईस्कूल महाराजपुर, मनियर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल धसका, जूनियर हाईस्कूल मनियर, जूनियर हाईस्कूल बालूपुर, दुबहड़ ब्लाक के कन्या जूनियर हाईस्कूल शिवपुर दियर, जूनियर हाईस्कूल अखार, नवानगर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल सिकंदरपुर, प्राइमरी स्कूल सिवानपर, बांसडीह ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल बांसडीह, प्राइमरी स्कूल घेड़हप्पा, जूनियर हाईस्कूल सरंगपुर, जूनियर हाईस्कूल देवडीह, प्राइमरी स्कूल देवडीह और जूनियर हाईस्कूल लखराय खरौनी के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। उक्त सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से बीएसए ने 28 नवम्बर को एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था, लेकिन किसी ने नहीं दिया।