भदोही में 305 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, विशाखापट्टनम से लाकर करते थे सप्लाई



जनसन्देश न्यूज

ज्ञानपुर (भदोही)। क्राइम ब्रांच व कोतवाली ज्ञानपुर को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनों तिराहे के पास से एक ट्रक में 305 किग्रा गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। टीम ने इसके अलावा एक ट्रक, 4 अदद मोबाइल फोन और 3390 रुपये नगद बरामद किया है। गुरूवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी रामबदन सिंह ने मामलें का खुलासा किया।

एसपी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ज्ञानपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनों तिराहे के पास से एक ट्रक में 305 किग्रा गांजा कीमत (लगभग 20 लाख रुपये) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे लोग विशाखापट्टनम से लेकर आ रहे हैं और एशियन पेन्ट्स भी वही से लदा है। जो वाराणसी से रामनगर डिपो का है। गांजा को झूंसी इलाहाबाद में नरेंद्र नाम के शख्स को देना था। पूछताछ में पकड़े गए संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह ट्रक उसका है। गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार गुप्ता पुत्र बद्री नारायण ग्राम माधोसिंह थाना औराई जनपद भदोही और अनिल दत्त शुक्ला पुत्र ओमकारनाथ शुक्ला ग्रााम वसीरपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले है। वांछित आरोपी नरेंद्र सिंह की तलाश है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अजय सिंह प्रभारी  इंटेलिजेंस, विजय प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट टीम, हेड कान्सेबल सचिन झा, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र  यादव, दीपक यादव, सुनील कन्नौजिया, सुभाष सिंह शामिल रहे। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक मो. आलमगीर, उपनिरीक्षक सुनील यादव कोतवाली ज्ञानपुर भी शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो