यूपी के इस जिले में बड़ा हादसा, अंतिम संस्कार में गये लोगों श्मसान की छत गिरने से 22 की मौत, कोहराम



जनसंदेश न्यूज़

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मुरादनगर इलाके में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग उसके नीचे दब गए। गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

दरअसल मुरादनगर के श्मशान में लोग मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने आए थे लेकिन रविवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के चलते लोग छत के नीचे छिप गए तभी अचानक श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया। घटना के बाद कई लोग मलबे में दब गए जिनको पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन भी बुलवाया जिससे मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। हादसे में 40 से अधिक लोग दब गए। चीखपुकार के बीच कुछ लोगों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम ने लोगों को निकालना शुरू किया और इलाज के लिए गाजियाबाद जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में बारिश के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि गाजियाबाद में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लोगों की सभी संभव मदद करें। सीएम योगी ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट भी मंगाई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार