सुमन वृद्धा आश्रम सोसाईटी ने निशुल्क फिजियोथेरपी कैम्प का आयोजन किया
वाराणसी। सुमन वृद्धा आश्रम सोसाईटी द्वारा वरुणानगर कालोनी हुकूलगंज में निशुल्क फिजियोथेरपी कैम्प का आयोजन किया गया। चिकित्सक डॉ वीके सिंह के नेतृत्व में चिकित्सीय दल ने हुकूलगंज निवासी के लगभग 75 रोगियों की जांच की और निर्धन रोगियों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई। इस अवसर पर गठिया, कमर दर्द, पीठ दर्द और घुटने से संबंधित रोगों की जांच की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट लोगों में श्री सुजीत मौर्या, श्री मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्री डी एन सिंह, अक्षांश, सुमन सिंह, चन्दा, विवेक, मुन्नी आदि लोग उपस्थित थे। कैंप का आयोजन सुबह 11 से तीन बजे तक संचालित हुआ। संस्था की अध्यक्ष सुमन सिंह ने इस आयोजन में सम्मलित होने के लिए हुकूलगंज निवासियों का आभार व्यक्त किया।