टूटेगी परंपरा, इस बार जन्मदिन पर नहीं सजेगा मालवीय भवन परिसर
विजय सिंह
वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर हर साल लगने वाली मालवीय पुष्प प्रदर्शनी इस बार नही लगेगी। कोरोना संक्रमण के कारण बीएचयू प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मालवीय जयंती पर 25 दिसंबर से होने वाली दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में बीएचयू कैंपस और उसके बाहर के लोगों की भीड़ उमड़ती है। अब बीएचयू प्रशासन के इस फैसले के बाद प्रदर्शनी को लेकर चल रहा उहापोह खत्म हो गया है।
इस बार जयंती वाले दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बीएचयू कैंपस और दक्षिणी परिसर बरकछा में मालवीय दीपावली का आयोजन किया जाएगा। मालवीय भवन को दीपों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक मालवीय जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसमें देवाधिपूजन, श्रीमद्भागवत परायण, हवन, पूणार्हुति प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दो जनवरी को मालवीय भवन में लोकगीत और समूह गान जबकि 4 और 5 जनवरी को मालवीय भजन और भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा।
महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
बीएचयू महिला महाविद्यालय में मालवीय जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय आॅनलाइन प्रतियोगिताओं की शुरूआत सोमवार से हो गई। प्राचार्य की देखरेख में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन पेंटिंग प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का हुनर दिखाया।