मई महीने से ही खाते में नहीं आ रही थी गैस सिलेंडर की सब्सिडी, लेकिन इस माह जरूर आयेगी, जानिए क्यों?
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। एलपीजी उपभोक्ताओं के खाते में मई महीने से ही सब्सिडी नहीं आ रही है। जिसका एक बड़ा कारण बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की दामों में कोई बदलाव ना होना था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को दिसंबर महीने की घरेलू एलपीजी की कीमत जारी कर दी है। जिसमें सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया गया।
आपको बता दें कि जुलाई से लेकर नवंबर माह तक बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं दूसरी तरफ इस साल मई से ही ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। जिसके पीछे सब्सिडी व गैर सब्सिडी सिलेंडर के दामों का एक होना था।
दरअसल इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई थी। इस वजह से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही थी। चूंकि इस महीने रेट में बड़ा बदलाव हुआ है तो घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी इस बार आपके खाते में जरूर आएगी।
गौरतलब है कि रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और सब्सिडी शून्य हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए था, जो घटकर 594 रुपए रह गया था।