चकिया के इस गांव में गूंजा लाइट....कैमरा...एक्शन....वेब सीरिज गैंग बनारस की शुटिंग शुरू
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। क्षेत्र भरूहिया गांव में सोमवार को गैंग्स बनारस फिल्म की शुटिंग का शुभारंभ मुगलसराय चेयरमैन संतोष खरवार ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान उन्होंने फिल्म निदेशक सत्य प्रकाश सत्या समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और फिल्म के स्क्रीप्ट को उम्दा बताया। कहा कि बनारस को फिल्मों में समेटने का प्रयास होना चाहिए। इसके बाद पूरे विधि-विधान से गणेश पूजन हुआ और फिल्म की शुटिंग हुई।
निदेशक सत्य प्रकाश सत्या बताया कि फिल्म बनारस के अपराध पर आधारित है। फिल्म में बनारस व चंदौली के साथ-साथ आसपास के जिलों में फिल्माया जाएगा। इसमें सोनभद्र व मीरजापुर जनपद में फिल्म के दृश्यों को फिल्माया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को अपने कला-जौहर दिखाने का मौका दिया गया है। फिल्म एक्शन थ्रीलर है, जो दर्शकों को अपने ओर खींचने में सफल होगी। फिल्म में बनारस शहर की गलियों के साथ-साथ विंध्य पर्वत श्रृंखला की खुबसूरती को भी अलग-अलग हिस्सों में समेटा जाएगा। इस फिल्म में मुख्य कलाकार सुरोजित चैटर्जी, सोनू पांडेय, रश्मि शर्मा, अमन त्रिपाठी आदि होंगे। वहीं कैमरामैन राकेश यादव है। इस दौरान फिल्म की शुटिंग को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में लोग जमा थे।