ट्रक व आटो में आमने-सामने भीषण टक्कर, चार की मौत, मचा कोहराम

नरौली से सवारी लेकर जहानागंज जा रहा था आटो



जनसंदेश न्यूज

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास बुधवार की शाम ट्रक व आटो में भिड़न्त हो गयी। जिससे आटो में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि एक की अस्पातल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। आटो में सवार आधा दर्जन गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग सेे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।



बुधवार की शाम आजमगढ़ से आटो सवारी लेकर जहानागंज की तरफ जा रहा था आटों में लगभग एक दर्जन सवार थे आटो चालक आटो लेकर जैसे ही हुसेनगंज के आगे गिरधरपुर गांव के पास पहुंचा कि सामने आ रही रही ट्रक से आटो की आमने सामने भिड़न्त हो गयी यह भिड़न्त इतनी तेज थी कि सभी यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गये जिसमें बच्चों सहित तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जिसमें 55 वर्षीया प्रभावती देवी, 8 वर्षीया चन्दा निवासी जहानागंज, 2 वर्षीय वच्ची शामिल हैं। 

वहीं आधा दर्जन लोग गम्भीर रुप से घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गये स्थानीय लोगों की सूचना पर सिधारी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुच गयी। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसमें एक बच्ची का दाहिना पैर कट गया था जिसे उपचार के बाद उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया था तो उपचार के लिए ले जाते समय एक की रास्ते में मौत होने की बात सामने आ रही थी। 



इस सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक को घटना स्थल पर छोड़कर फरार होने में सफल रहा। घटना स्थल पर पुलिस तैनात रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी तुरन्त अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार