देह व्यापार में फंसी नाबालिग को पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर किया बरामद



जनसंदेश न्यूज

बलिया। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया की पहल पर अलर्ट मोड में आये एसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में रेस्क्यू कर देह व्यापार के दलदल में फंसी एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही एक महिला को टीम ने हिरासत में ले लिया।

न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया को मूखबीर से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की से देह व्यापार कराया जा रहा है। लड़की बिहार प्रांत की रहने वाली है। फोन करने वाले की निशानदेही पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया के अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय एवं न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने  बुधवार को एसपी डॉ. विपिन ताडा से बात की। 

एसपी ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट नागेन्द्र सिंह, सीओ नगर एके सिंह, कोतवाल विपिन सिंह, महिला थानाध्यक्ष सरोज यादव, चैकी प्रभारी बिचलाघाट के साथ न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बलिया के अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय एवं न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने रेस्क्यू कर उक्त लड़की को बरामद किया। पुलिस ने महिला को भी हिरासत में लिया है। न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने बताया कि लड़की को बालिका गृह निधरिया में रखा गया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार