भ्रष्टाचार की जांच न होने से क्षुब्ध युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, हड़कंप
जनसंदेश न्यूज
म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी एक युवक विजय गुप्ता रविवार को ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यो में हुए अनियमितता की जांच न होने से क्षुब्ध होकर अचानक गांव स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। टावर पर चढ़े युवक विजय गुप्ता ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर आलाधिकारियों के यहां कई पत्र भेजा था, जिस पर जांच में फर्जीवाड़ा साबित भी हुआ, लेकिन आज तक ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।
फर्जीवाड़ा की जांच को लेकर बीते 13 नवम्बर से वह गांव के एकला महुवा के पास ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठा है। इस बीच अधिकारियों को पत्र, वाट्सअप व अन्य तरीके से अवगत भी कराया, लेकिन आज तक कोई अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनने नहीं आया। उसने कहा कि जब तक जांच नहीं होगी वह टावर से नही उतरेगा। युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों और प्रशासन को हुई तो हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे बभनी प्रभारी निरीक्षक, म्योरपुर थाने के एसआई काशी सिंह, राजेश मौर्या प्रशासन युवक को मनाने में जुटे रहे। समाचार दिये जाने तक युवक टावर से नहीं उतरा था।