चंदौली में चौकीदार की कुएं में पड़ा मिला शव, सनसनी



कमलेश तिवारी

अलीनगर/चंदौली। स्थानीय अलीनगर थानान्तर्गत पचफेड़वा गांव में चौकीदारी कर रहे एक युवक का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक हाते के कुएं मे मिला। मिली जानकारी के अनुसार थाना मुगलसराय व्यासपुर निवासी राज कपूर उर्फ कप्पू 52 वर्ष पुत्र बच्ची लाल पचफेड़वा गांव के मोहम्मद इस्तेखार पुत्र स्वर्गीय हाजी मोहम्मद मुस्तफा के हाते में चौकीदारी का कार्य करता था। 



मृतक शानिवार के दिन से ही दिखाई नही दे रहे था। इस बाबत परेशानहाल परिजनों ने कप्पू की खोजबीन शुरू की। इस दौरान रविवार की दोपहर मे सूचना मिली कि उक्त हाते के कुएं में राज कपूर उर्फ कप्पू मृत पड़ा है। इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पुलिस और आम जनता के सहयोग से शव कुएं से बाहर निकाला गया। वहीं परिजनों ने हत्या के संदेह जताते हुए अलीनगर थाने पर लिखित तहरीर दी। इसी संदर्भ में अलीनगर थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार