रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी ने नौकरानी को उसके घर में घूसकर मारी गोली, मौत
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के रामपुर जिले में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। जब रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी सोमपाल सिंह ने अपनी नौकरानी की गोली मारकर हत्या कर दी। किसी बात से हुई अनबन से नाराज सूचना अधिकारी ने नौकरानी के घर पहुंच कर उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी सूचना अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला रामपुर जनपद के स्वार कोतवाली छिद्दावाला गांव की है। जहां सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी सोमपाल सिंह के यहा गांव की ही रहने वाली हूरवती (35) झाड़ू पौछे का काम करती थी। शनिवार को नौकरानी किसी कारण सोमपाल के घर काम करने नहीं गई। सोमपाल उसे बुलाने आया लेकिन फिर भी वो नहीं गयी। जिसपर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद घर से तमंचा लाकर उसने नौकरानी को गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रिटायर्ड सूचना अधिकारी महिला को उसके घर बुलाने गया लेकिन किसी कारणों से महिला ने आने से मना कर दिया। जिसपर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को पुलिस ने आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।