जौनपुर में जालसाजों ने कोटेदार के खाते से चालीस हजार रुपये निकाले



जनसंदेश न्यूज़

गौराबादशाहपुर/जौनपुर। आजमगढ़ जनपद के रवनिया गांव निवासी उसी गांव के कोटेदार सत्यदेव यादव के कस्बे से सटे यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की जिवली शाखा के बचत खाते से जालसाजो ने 40 हजार रुपए उड़ा दिए। 

इसकी जानकारी जब कोटेदार को हुई तो उसके होश उड़ गए उसने बैंक और थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। रवनिया गांव निवासी कोटेदार सत्यदेव यादव का यूनियन बैंक आॅफ इंडिया जिवली मैं खाता संचालित है। कोटेदार जब अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गया और पासबुक प्रिंट करवाया तो उसके खाते से 11 दिसंबर, 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को क्रमशः पैसे निकाले गए थे जो कि कुल चालीस हजार थे। सत्यदेव यादव ने  बरदह थाने में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। सोना के बारे में पूछे जाने पर भुक्तभोगी ने बताया कि ना तो उन्होंने कभी कोई विदड्राल साइन किया था और ना ही एटीएम से पैसे निकाले थे। ऐसे में पैसे उनके खाते से कैसे निकल गए उन्हें खुद नहीं पता।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार