अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर थाने पहुंचे विधायक, दरोगा को लगाई जमकर फटकार
संजय दुबे
मीरजापुर। पुलिस द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लगवाए गए टीन शेड से हो आम लोगों को हो दिक्कतों को लेकर नगर विधायक पुलिस चैकी पहुंचे। जहां नगर विधायक ने दरोगा की जमकर फटकार लगाया।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंकिनगंज पुलिस चैकी पर पुलिस द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करते हुए टीन सेट लगा लिया गया था। टीन शेड लगने के बाद आम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही थी। जिसके बाद वहां के लोगों ने इसकी शिकायत नगर विधायक को किया गया था। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मामले में फोन करके अतिक्रमण हटाने को लेकर कहा था, जहां दरोगा ने कुछ समय में टीन सेट को हटा लेने की बात कहा था, लेकिन बावजूद इसके टीन से नहीं हटा।
मामले में टीन सेट नहीं हटने के बाद नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा पुलिस चैकी पहुंच गए, जहां वह चैकी प्रभारी अनवर खान को जमकर फटकार लगाया। नगर विधायक ने कहा कि किसकी परमिशन से टीम से लगाया गया है। इस टीन सेट से आम लोगों को दिक्कतें होती हैं। हमारे कहने के बावजूद आपने अतिक्रमण नहीं हटाया। आग बबूला नगर विधायक ने कहा कि व्यापारियों से अवैध वसूली की बात कहते हुए उसे बंद करने का बात कहा। मामले में विधायक के सख्त तेवर को देखते हुए पुलिस भी टीन सेट को हटाना मुनासिब समझा जहां मौके से टीन सेट को हटा लिया गया।