चंदौली में फेसबुक पर बोलेरो का विज्ञापन देख महिला ने तीन किश्तों में डाले साढ़े तीन लाख, ना बोलेरो मिला और ना पैसा



इबरार अली

शहाबगंज/चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी महिला को फेसबुक के माध्यम से बोलरो गाड़ी खरीदना महंगा पड़ गया। 3.50 लाख रुपये भी चले गये और गाड़ी भी नहीं मिला। जिससे परेशान होकर महिला ने सीओ प्रिती त्रिपाठी से गुहार लगाई। सीओ के निर्देश पर गुरुवार को महिला ने स्थानीय थाने पर पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया।

आनलाइन फ्राड गिरी का शिकार ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता बड़ी तेजी से हो रही है। वहीं ऐसे जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी  कार्यवाही नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं तेजी से पाव पसार रही है। इसी तरह का मामला रज्जूपुर गांव निवासी नीलम शर्मा के साथ घटित हो गयी। नीलम ने बताया कि चार माह पूर्व फेसबुक पर बोलरो गाड़ी बेचने का विज्ञापन आया। जिस पर मोबाइल नंबर दिया गया था। मोबाइल मेरठ के धर्मदेव का था। जिसने अपने को सैनिक बताया। उनसे बातचीत के दौरान 3.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। 

महिला ने बताया कि तीन बार में 3.50 लाख रुपये उनके बताए खाते में भेज दिया। गाड़ी भेजने की बात कही तो डीजल डलवाने के नाम पर रुपया मांगने लगा। इस बात पर शंका होने पर बात किया तो उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। काफी इंतजार करने के बाद भी कोई लोकेशन नहीं मिला। इस पर पीड़िता ने तहरीर देकर 419, 420 का मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार