निकाय चुनावों में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा का हुआ बुरा हाल, देखें पूरी रिपोर्ट



जनसंदेश न्यूज़

राजस्थान। नगर निकायों के चेयरपर्सन के चुनावों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को जोरदार पटखनी दी है। कांग्रेस ने एकतरफा क्लीन स्वीप करते हुए 54 सीटों में 50 सीटों पर आये परिणाम के मुताबिक 36 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को सिर्फ 12 सीटें मिली। वहीं 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से आई हैं। 

इन 50 निकाय सीटों में 7 नगर परिषद और 43 नगरपालिका की सीटें हैं। नगर परिषद की 7 सीटों में से 5 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं जबकि भाजपा केवल 1 सीट ही जीत पाई है, जबकि 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार के हिस्स्से आई है। नगर निकाय के चुनावों को राजस्थान विधानसभा की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। जिसमें कि कांग्रेस को एकतरफा जीत मिली है।

इन परिणामों को लेकर राजस्थान राज्य प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का कहना है कि कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान है और अगर राजस्थान में आज चुनाव हो जाएं तो भाजपा तीन चैथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अरुण सिंह ने ये भी कहा कि पंचायती राज चुनाव में भाजपा की शानदार जीत की दिल्ली तक चर्चा है और भाजपा की जीत की राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रशंसा कर रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार