भदोही में ससुर का छोटी बहू के साथ था अवैध संबंध, पत्नी व बड़ी बहू ने कर दी हत्या, सनसनीखेज खुलासे से चौंके लोग



जनसन्देश न्यूज

ज्ञानपुर/भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव में 12 दिसंबर की रात्रि करीब 11.00 बजे गुलाब चंद यादव पुत्र स्वर्गीय बालमुकुंद उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच व थाना कोइरौना की पुलिस टीम ने मृतक की बहू व पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने इस घटना के अनावरण के लिए कोइरौना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। क्राइम ब्रांच व कोइरौना पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो आरोपी मृतक की पुत्र वधू राधिका देवी उर्फ कबूतरा पत्नी राजेश यादव तथा पत्नी लल्ला देवी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला कत्ल तथा दोनों की खून से सनी हुई साड़ियां बरामद किया। 

एसपी ने बताया कि मृतक गुलाब चन्द के चार लड़के हैं। चारों मुम्बई में रहते हैं। उनकी पत्नी गांव में ही अलग-अलग रहती हैं। मृतक की छोटी बहू पूनम यादव से मृतक का नाजायज सम्बन्ध था। जिसको लेकर बड़ी बहू व मृतक की पत्नी दोनों मृतक से विवाद करती थी। इसी बात को लेकर 12 दिसम्बर की रात आरोपियों ने मिलकर गुलाब चन्द की हत्या कर दी। घटना के अनावरण करने वाली टीम ने घटना का खुलासा करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह सर्विलांस प्रभारी अजय सिंह, कोइरौना थानाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, सचिन झाँ, नरेंद्र सिंह, सर्वेश राय, तुफैल अहमद, दीपक यादव, सुनील कन्नौजिया आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार