पंचायतों की वोटर लिस्ट का अनंतिम प्रकाशन सोमवार को, तीन जनवरी तक लेंगे दावा एवं आपत्तियां

- मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को

- लिस्ट में करीब 26 हजार नाम पहली बार शामिल



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन सोमवार को होगा। उस लिस्ट के आधार पर सोमवार से आगामी तीन जनवरी तक दावा-आपत्तियां ली जाएंगी। कार्यालय दिवस की कार्य अविधि में यह दावा-आपत्ति देने के निर्देश दिये गये हैं। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा।

हाल ही में पंचायतों की मतदाता सूची का घर-घर पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था। उसके बाद फीड किये गये डाटा की प्रूफ रीडिंग कर ब्योरा संशोधित करते हुए अनंतिम सूची तैयार की गयी है। उसी लिस्ट का प्रकाशन सोमवार को किया जाएगा। इस सूची के अनुसार जनपद की वोटर लिस्ट में कुल 25 हजार 831 लोगों ने पहली बार अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराया है। 98 हजार 890 लोगों के नाम वोटर के मृत होने, स्थान परिवर्तन कर दिये जाने आदि विभिन्न कारणों से सूची के हटा दिये गये हैं। जबकि 23 हजार 348 लोगों के नाम और पता संशोधित किया गया है।

इस सूची के अनुसार वोटर लिस्ट में पहली बार नाम दर्ज कराने वालों की सर्वाधिक 41 हजार 803 लोग अराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के हैं। अन्य ब्लॉकों में पहली बार नाम सम्मिलित कराने वालों मे सेवापुरी के  32 हजार 197, चिरईगांव के 17 हजार 318, पिंडरा के 40 हजार 349, चोलापुर के 32 हजार 881, काशी विद्यापीठ के 25 हजार 466, बड़ागांव के 32 हजार 233 और हरहुआ विकास खंड के 28 हजार 584 लोग हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) राजाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संबंधित तैयारियां जारी हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार