नव निर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा का स्वागत समारोह
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य स्नातक आशुतोष सिन्हा का रविवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष प्रेम शंकर पाण्डेय के औढ़े स्थित आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य स्नातक का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर सभी युवा एमएलसी की सराहना करते हुए कहा कि आशुतोष सिन्हा की जीत युवा व जागरूक मतदाताओं की जीत है। निश्चित रूप से ये युवाओं की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से आत्माराम यादव, सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, शंभू शरण चैरसिया, मोहन सिंह यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, राम सिंह यादव, डॉ उमाशंकर यादव, दिनेश विश्वकर्मा, प्रेम शंकर पाण्डेय, मनीष सिंह, अनुराग द्विवेदी, एड०संतोष पांडे, एड०वीरेंद्र कुमार यादव, संदीप पांडे, विशंभर सिंह, यादव, मोनू यादव, सौरभ पांडे, विनय उपाध्याय, स्पर्श पांडे, नीरज पांडे, सत्यप्रकाश सिंह, पंकज कुमार पांडे, प्रियांशु पांडे, अरविंद कुमार पांडे सहित मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान औढ़े हौसला प्रसाद दुबे उर्फ बरसाती गुरु व संचालन राजेश यादव नत्थू द्वारा किया गया।