वाराणसी के सेवापुरी में ठंड से कुम्हार की मौत, परिवार में कोहराम


सेवापुरी। जंसा इलाके के भाऊपुर (चौखंडी) में एक बुजुर्ग की ठंड से मौत हो गई। मृतक की उम्र साठ साल थी। वो कुम्हारी का कार्य करता था।

मृतक का नाम बंगड़ प्रजापति है। वो स्वस्थ थे। पुरवा-परई बनाकर बेचते थे, जिससे उनके परिवार की आजीविका चलती थी। रोज की तरह वो खाना खाकर सोने चले गए। जब सुबह उठे तो घर से बाहर नहीं निकले। बाद में परिजनों ने देखा कि उनका मुंह खुला हुआ था। परिजन यह देख सन्न रह गए। कोहराम मच गया। बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का हुजूम जुट गया। बंगड की पत्नी लालमणि देवी (मनरेगा) में मजूरी करती है। इनका एक पुत्र है जो मुंबई में कार्य करता है


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो