मऊ में तैयारी पूरी, कल आयेंगे सीएम योगी, इस तरह है पूरा कार्यक्रम
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनकल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जनपद मुख्यालय पर आगमन हो रहा है। इस क्रम में मुख्यमंत्री का उड़नखटोला 11 बजकर 50 मिनट पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा।
इसके बाद 12 बजे कलेक्टरी परिसर में बने मंच कार्यकर्ताओं एवं आमजन को संबोधित करने के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां एक ओर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल एवं एसपी सुशील घुले ने कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड का निरीक्षण किया।
वहीं जनपद के अन्य आला अधिकारी भी दिनभर भागदौड़ कलेक्टरी परिसर से लेकर सड़कों को चमकाने में लगे रहे, साथ ही जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, घोसी विधायक विजय राजभर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हौसला प्रसाद उपाध्याय, मुन्ना दूबे, सत्यमित्र सिंह दिनेश, आनंद सिंह, मनोज राय, संजय पांडेय, सहित तमाम कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे रहे।वहीं साफ सफाई को देख आमजन कहते नजर हे भगवान रोज मुख्यमंत्री आएं अपने जनपद में ताकि व्यवस्था दुरुस्त तो हो जाए।