गिरफ्तारी के डर से टाॅवर पर चढ़ा युवती को जिंदा जलाने वाला आरोपी, पुलिस ने समझाबुझाकर उतारा
शाहनवाज खान
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसीदहा में एक व्यक्ति बुधवार को बिजली के टावर पर चढ़ गया, और अपनी जान देने की धमकी देने लगा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सभी लोग उसे उतारने का प्रयास करते रहे, परंतु वह यही कहता रहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। जब तक इसका निस्तारण नहीं हो जाता हम नहीं उतरेंगे। इसी बीच कोतवाली गोपीगंज को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसको उतारा।
बताते चलें कि गत दिनों उसके पड़ोसी एक महिला ने अपनी बेटी को जलाए जाने को लेकर 5 लोगों के विरुद्ध छेड़खानी व जलाए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया था। जिसको लेकर रामप्रसाद यादव नामक व्यक्ति बुधवार की सुबह टावर पर चढ़कर धमकी देने लगा। थाना प्रभारी के. के. सिंह मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझाकर उसको नीचे उतारा। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा कायम हुआ है और यह जांच का विषय है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।