दारोगा के साथ लिव इन में रह रही महिला की मौत, कनपटी पर लगी है गोली, सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में रविवार सुबह ओमेगा अपार्टमेंट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक महिला ललितपुर में तैनात दारोगा के साथ लिव इन रिलेशन रह रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल बरामद करते हुए दारोगा से पूछताछ में जुटी है।
चिनहट इलाके के ओमेगा अपार्टमेंट में ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर एक वर्ष से महिला ममता सिंह (39) के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे। रविवार की सुबह महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की बाईं कनपटी के ऊपर गोली लगी है। घटना के बाद दारोगा ने बिना पुलिस को जानकारी दिए नजदीक के चंदन अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर इससे पहले लखनऊ साइबर सेल में तैनात रह चुका है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है।