सोनभद्र में घर लौट रही छात्रा को रास्ते में रोककर शिक्षक ने की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
घोरावल/सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर एक शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घोरावल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने विद्यालय के एक अध्यापक पर छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के मनोज कुमार मौर्या पुत्र अज्ञात ने घर लौटते समय रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर मारापीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित अध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, 354(क) व 3(2) 5 क एससी/एसटी के तहत रविवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश जारी है।