बलात्कार का आरोपी तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार, जॉब के देने के नाम पर पत्रकारिता की छात्रा से दुराचार का आरोप
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। मीडिया सेक्टर में जॉब दिलाने के नाम पर पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला और खुद काेे पत्रकार बताने वाला आरोपी प्रह्लाद मद्धेशिया को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने लेबर चाैैक विवेचक मनोज पांडेय, कमलेश वर्मा और राजकुमार की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में छात्रा ने 328, 376, 354ख, 504 और 506 में रपट दर्ज कराई थी। रपट दर्ज होने के बाद से ये फरार था। इतना ही नहीं प्रह्लाद गुप्ता के आपराधिक इतिहास पर नजर डाले तो शहर के भेलूपुर, कैंट, चेतगंज, चैक, दशाश्वमेध थाने में अलग-अलग तीन मामले, जैतपुरा और शिवपुर में विभिन्न धाराओं में रपट दर्ज है। जिस मामले में आरोपी कि गिरफ्तारी हुई वह रेप और जान से मारने की धमकी का है।
दशाश्मेध थाने में भी दर्ज दुष्कर्म का मुकदमा
दशाश्वमेध थाने में दर्ज अलग-अलग तीन मुकदमों में मद्धेशिया के उपर दुष्कर्म का मुकदमा भी शामिल है। कुल दस मुकदमें विभिन्न थाने में दर्ज है। इसमें अकेलेे तीन मामले दशाश्वमेध थाने में पंजीकृत है। जिसमें छेड़खानी, जोर जबरदस्ती, धमकी आदि धाराएं शामिल हैं। जबकि अन्य सात मामले दूसरे थानों में दर्ज है।
ये है पूरा मामला .....
आरोप है कि लालपुर की एक युवती मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर जॉब की तलाश कर रही थी। इस बीच आरोपी तथाकथित पत्रकार ने उसे नौकरी देने का झांसा दिया। उसे दूसरी पत्नी बनाकर रखने की बात कही और दुष्कर्म करता रहा। लोक लाज की डर से छात्रा इस बात को सावर्जनिक नही की। इस बीच उसकी नौकरी मुंबई लग गई। आरोप है कि तभी से उसे वाराणसी बुलाने के लिए आरोपी दबाव बना रहा था। छात्रा के मां बाप को प्रताड़ित करने लगा। बात जब सिर से उपर जाने लगी तो छात्रा मुंबई से लौट आरोपी के काले कारनामों की जानकारी लालपुर पांडेयपुर पुलिस को दी और रपट दर्ज कराई।
लालपुर पांडेयपुर थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि साल 2018 में मास कम्यूनिकेशन का कोर्स करने के बाद नौकरी की तलाश में थी। तभी प्रह्लाद गुप्ता ने पांडेयपुर के खजुरी स्थित एक मकान में बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इसकी वीडियो और फोटो भी बना लिया। विरोध करने पर ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान बताया कि उसकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं। वह दूसरी पत्नी बनाकर उसे रखेगा। इस तरह ब्लैकमेल कर कई लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता इस बीच मुंबई में एक चैनल में जॉब मिलने पर वहां करने लगी। इससे नाराज होकर तथाकथित मीडिया कर्मी पीड़िता के मां-पिता को धमकी देने लगा। उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसकी जानकारी होने पर वह मुंबई से लौट आई। वापस आने के बाद युवक के खिलाफ पीड़िता ने मामला दर्ज कराया।