खबर का असर: काशी विद्यापीठ ने शोध दक्षता परीक्षा के परिणाम किये जारी

-‘जनसंदेश टाइम्स’ ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी खबर

-7 फरवरी 2020 को हुईथी 521 शोध सीटों के लिए दक्षता परीक्षा



मनोज कुमार

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लगभग आठ महीने से नतीजे का इंतजार कर रहे दक्षता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि आपके अखबार ‘जनसंदेश टाइम्स’ ने बीते 23 दिसंबर के अंक में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध के लिए दक्षता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की वेदना को ध्यान में रखते हुए ‘शोध के इच्छुक अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था। सोमवार को विश्वविद्यालय ने 531 सीटों के सापेक्ष 425 अभ्यर्थियों को शोध के लिए योग्य पाते हुए परिणाम जारी किये गये।

आपको बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने पिछले साल 531 शोध सीटों के लिए विज्ञापन जारी किये थे। इसी साल सात फरवरी को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया था। करीब आठ महीने बीतने के बाद भी शोध की दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ। इसके चलते हजारों अभ्यर्थी परेशान थे और वो अपने भविष्य को लेकर खासे चिंतित भी थे। दूसरी तरफ शोध परीक्षा का नतीजा न निकलने से शिक्षक भी खासे परेशान थे। ‘जनसंदेश टाइम्स’ ने जब शोध अभ्यर्थियों से बातचीत की तो वें अपने भविष्य को लेकर काफी चितिंत थे। 

जिसको देखते हुए आपके अखबार ने शोध अभ्यर्थियों की इस समस्या पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। सोमवार को विश्वविद्यालय ने पीएचडी के 531 रिक्त सीटों के सापेक्ष 425 अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु योग्य पाते हुए परिणाम जारी किये। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या ने बताया कि शोध अभ्यर्थियों के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in  पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि इन अभ्यर्थियों के अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त 1736 अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए 2161 अभ्यर्थियों को पीएचडी प्रवेश हेतु साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया है। साक्षात्कार की तिथि अभी तय नहीं की गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार