गाजीपुर में सड़क हादसे में दो की मौत, हाईवे पर लगा घंटों जाम
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। सड़क हादसों में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सैदपुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जौहरगंज में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चकिया नेवादा गांव निवासी सुजीत कुमार वर्मा (20) पुत्र स्व. रामवृक्ष नगर स्थित कपड़े की दुकान पर काम करता था। सुबह करीब नौ बजे साइकिल से दुकान पर आ रहा था। इस बीच जौहरगंज में वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक से धक्का लगने से वह गिर गया। लोगों द्वारा शोर मचाने से घबराया ट्रक चालक उसे ट्रक से रौंदते हुए फरार हो गया।
इधर चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल था। देवकली प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक मुख्यालय के समीप गुरुवार की शाम ट्रक से कुचलकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। सैदपुर बाजार निवासी छोटू कन्नौजिया की पत्नी सुमन अपनी दो वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके नंदगंज थाना क्षेत्र के पचरासी पारस कन्नौजिया के यहां आई थी। बच्ची के साथ सामान खरीदने के देवकली बाजार आई थी। इसी दौरान साइकिल से टक्कर लगने से मां-बेटी गिर पड़ी।
इसी बीच ब्लाक मुख्यालय की तरफ जा रहे ट्रक की जद में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस सहित सैदपुर तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा-बुझाकर आधा घंटा बाद जाम समाप्त कराया।