जलपोत से गिरकर समुुंद्र में लापता हुआ पूर्वांचल का लाल, प्रशांत महासागर में सफर के दौरान हादसा



जनसंदेश न्यूज़

मीरजापुर। मर्चेंट नेवी में कार्यरत जिले के निवासी अरविंद तिवारी (27) जलपोत से समुद्र में गिरने के बाद लापता हो गया। युवक की मौत से आहत परिजनों ने कंपनी पर सुरक्षा मानकों का पालन न करने का आरोप लगाया। परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के साथ ही साथ विभिन्न मंत्रियों से भी मदद मांगी है। 

जिले के पड़री थाने के महेवा गांव स्थित दुनैया पांडेय मजरे के निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी का इकलौते पुत्र अरविंद एलीगेंट फ्लीट मैनेजमेंट कंपनी में कई साल से क्वार्टर मास्टर के पद पर कार्य कर रहा है। वह जलपोत के साथ अमेरिका गया था। पनामा फ्लैग के जलपोत के साथ वह प्रशांत महासागर में सफर पर था। टेक्सास में आर्थर पोर्ट के समीप काम करने के दौरान वह समुद्र में गिर गया।

घटना के संबंध में कंपनी के आधिकारिक पत्र में बताया कि पोर्ट पर पहुंचने से पहले लैडर रिगिंग प्रक्रिया के दौरान ऊंची लहर की चपेट में आने से अरविंद समुद्र में गिर गया। उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों का कहना है कि कंपनी ने अरविंद के लापता होने की सूचना दी है। 

परिजनों का आरोप है कि अरविंद को सेफ्टी हार्नेस (एक प्रकार की रस्सी जो हुक से जुड़ी होती है और गिरने से बचाती है) नहीं दिया गया था। ऐसा होता तो वह समुद्र में नहीं गिरता। कहा कि मर्चेंट नेवी में तैनात लोग बढ़िया तैराक होते हैं। दूसरे, सेफ्टी बोट व बचाव दल भी जलपोतों पर होते हैं। इतनी जल्दी कैसे लोगों की आंखों के सामने अरविंद समुद्र में लापता हो गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार