गाजीपुर में मनोनीत सभासद पर निर्वाचित सभासद ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज
प्रमोद यादव
जमानियां/गाजीपुर। मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया हैं। यह मुकदमा नपा की वार्ड आठ सदस्य रेशम परवीन के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश पर हुआ हैं।
गौरतलब है कि, बीते 22 अक्टूबर को नपा बोर्ड की बैठक में वीडियो बनाने को लेकर मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता व वार्ड आठ की सभासद रेशमा परवीन व उनके पति जाहिद सिद्दीकी से मारपीट हुई थी। जयप्रकाश के तहरीर पर पुलिस ने पालिका अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाहिद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी।
इधर पुलिस से न्याय नहीं मिलने से सभासद रेशमा परवीन ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि मनोनीत सभासद द्वारा बोर्ड की बैठक में मेरे साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ करते हुए गाली गलौज किया गया। बीच बचाव में पहुंचे पति जाहिद सिद्दकी के साथ ही मारपीट की गई। घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस व उच्चाधिकारियों को दी गयी, लेकिन न्याय नहीं मिलने से न्यायालय की शरण मे पहुंची। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कारवाई में जुट गई हैं।