ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक, अनियंत्रित होकर टकराया पिकअप, एक की मौत, दो घायल
रविन्द्र श्रीवास्तव
नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कुंवरपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर गुरुवार की सुबह पांच बजे ट्रक और पिकअप के टक्कर में पिकअप सवार एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक और एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को नन्दगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नकासु सोनकर पहड़िया मंडी से फल बलिया मंडी पहुंचाकर लौट रहा था। तभी सुबह पांच बजे कुंवरपुर थोथिया नाला के समीप गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और पीछे चल रही पिकअप कुहरा के कारण उससे जा टकराई। इस घटना में पिकअप सवार नकासु सोनकर 70 निवासी चैरी बाजार भदोही की मौके पर मौत हो गयी। जबकि पिकअप चालक सन्दीप पाल 30 कछवां रोड वाराणसी और रवि सोनकर 25 निवासी मुगलपट्टी मिजार्पुर घायल हो गए। जबकि ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक समेत घटनास्थल से भाग गया।