बनारस में नियमों की अनदेखी नये साल पर पड़ेगी भारी, जान ले क्या है पाबंदियां, लगी धारा 144
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। नए साल के जश्न पर अगर नियमों की अनदेखी हुई तो साल की पहली रात ही आपको महंगी पड़ सकती है। शहर में पुलिस ने अभी से ही अपनी गश्त बढ़ा दी है, तो वहीं युवाओं को अपना मूड भी बता दिया है कि जश्न में कोई खलल या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जान लें यह है पाबंदियां
नये साल पर जश्न को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने भी छूट दे दी है, लेकिन जश्न नियम और कायदे के दायरे में ही होना चाहिए। नए साल पर पर्यटकों और जिले की सुरक्षा के लिए धारा 144 लगा दी गयी है। वहीं गंगा में नावों के संचालन पर समय की पाबन्दी भी लगा दी गयी है।
1 जनवरी से 28 फरवरी तक शाम 4 बजकर 30 मिनट तक ही गंगा पार रेत पर जाने की अनुमति है। उसके बाद निर्देश लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने भी रातों को गश्त बड़ा दी है। हर थाना क्षेत्र में मयफोर्स रात को गश्त की जा रही है। ट्रैफिक और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात के लिए पुलिस ने सड़कों से लेकर घाट तक सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी है ताकि जश्न में किसी प्रकार से शरारती तत्व खलल न डाल पाएं. साथ ही जश्न को लेकर जारी दिशा-निर्देश भी जनता के बीच पुलिस ने पहुंचा दी है.