भदोही में पत्नी से विवाद के बाद नाराज युवक ने ट्रेन से कटकर दे दी जान



जनसंदेश न्यूज़

भदोही। सुरियावां क्षेत्र के चकचन्दा गाँव के युवक ने पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सुरियावां पुलिस ने शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वाराणसी जंघई रेल खण्ड पर सुरियावां रेलवे स्टेशन के पास ग्रामसभा बदलीपुर के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक की पहचान महेश सोनी पुत्र रामकुमार उर्फ छेदी निवासी चकचंदा उम्र 30 वर्ष थाना सुरियावां के रूप में की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक ने रात्रि में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या किया है। सुरियावां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेश की मृत्यु के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार