तेज रफ्तार बाइक सवार खाई में गिरा, हुई मौत, साथी गंभीर



प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। निर्माणाधीन रिंगरोड फेज दो के सर्विस रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रिंग रोड पर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा बाइक सवार गौराकला बभनपुरा संपर्क मार्ग पर बन रहे अण्डर पास पुल के लिए खोदी गयी खाई में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। सर में गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। 

सूचना के मुताबिक रैपुरा चैबेपुर निवासी विरेन्द्र यादव पुत्र बाढ़ू यादव उम्र 35 वर्ष बाइक अपने साथी रमेश यादव पुत्र कल्लू यादव उम्र 23 वर्ष बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे बाइक से निर्माणाधीन रिंगरोड फेज दो के सर्विस लेन पर मढ़नी से बभनपुरा की तरफ आ रहा था। गौराकला बभनपुरा संपर्क मार्ग पर बन रहे अण्डर पास पुल के लिए खोदी गयी खाई में बाइक सहित गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौत हो गयी। 

मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं चैकी प्रभारी चिरईगांव ने बताया कि सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हेतु बीएचयू भेज दिया गया। मृतक राजगीर मिस्त्री था। उसके एक पुत्र और पुत्री है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार