आचार्य महंत संत शरण अध्यक्ष व प्रबंधक चुने गये गोविंद दास शास्त्री

कबीर महामंडल साधु विद्यालय की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न



जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। श्री कबीर महामंडल साधु विद्यालय में मंगलवार को संस्था की त्रिवार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। कबीरमठ मूलगादी के महंत विवेकदास आचार्य जी के संरक्षण एवं आचार्य संत शरण दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में पदाधिकारी चुनाव भी हुआ। जिसमें अध्यक्ष आचार्य महंत संत शरण व प्रबंधक गोविंद दास शास्त्री को चुने गये।

इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर संत क्षमावंत गोस्वामी व महंत देवेन्द्र दास, उपप्रबंधक महंत ब्रिजेशमणि व अशोक दास चुने गये। वहीं कोषाध्यक्ष महंत सुनील शास्त्री व प्रचारमंत्री महंत शिवमुनि शास्त्री बनें। इसके साथ ही 15 सदस्य भी नियुक्त किये गये। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ संत नागेश्वर गोस्वामी के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष आचार्य महंत संस्मरण दास जी ने चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी सदस्य को धन्यवाद  दिया और विद्यालय को निरंतर विकास की ओर ले जाने के लिए सभी सदस्यों को आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन गोविंद दास शास्त्री प्रबंधक श्री कबीर महामंडल साधु विद्यालय वाराणसी ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार