बनारस में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शक्तिवर्धक दवाइयों के साथ मिले आपत्तिजनक सामान



जनसंदेश न्यूज़

(वाराणसी)। सोमवार रात पुलिस ने नई बस्ती पांडेयपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान आपत्तिजनक सामग्रियों और शक्तिवर्धक दवाएं बरामद करतेह हुए एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सीओ कैंट एएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूचना मिली थी कि पांडेयपुर नई बस्ती स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, पांडेयपुर चैकी इंचार्ज और महिला-पुरुष कांस्टेबल की टीम लेकर उन्होंने छापा मारा।

मौके से एक महिला, हुकुलगंज का राधे पटेल और चंदौली के कोतवाली थाना अंतर्गत पंडित का पुरवा निवासी बृजेश मौर्य पकड़ा गया। वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष छत के रास्ते भागने में सफल रहे। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह महिलाओं को अच्छे पैसे पर नौकरी का लालच देकर अपने ही घर में देह व्यापार के धंधे में धकेलती थी।

सीओ कैंट ने बताया कि मौके से भागी महिलाओं और पुरुषों की तलाश में पांडेयपुर चैकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार