दरोगा ने अधिवक्ता पुत्र को पीटा, आक्रोशित वकीलों ने थाने को घेरा



मुकेश पाण्‍डेय

मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नारघाट के पास दरोगा द्वारा अधिवक्ता पुत्र के साथ चेकिंग के नाम पर पर मारपीट किया गया। घटना के बाद गुस्साये अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव कर दिया। मामले में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिये जाने के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। 

शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गैवीघाट निवासी अधिवक्ता पुत्र रजत मिश्रा पुत्र ओम नारायण मिश्रा बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट लेने गैवीघाट निवासी विंध्यवासिनी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के घर पर गया हुआ था। प्रधानाचार्य के घर से रिजल्ट लेने के बाद वापस आते समय दो अन्य साथी भी मिल गए। इसी बीच नारघाट तिराहा के पास चेकिंग लगी हुई थी, जहां शहर कोतवाली पर तैनात दरोगा ने एक साथियों को रोककर दोनों को जाने को कहा। 

इस दौरान अधिवक्ता पुत्र द्वारा साथी को भी साथ ले जाने की बात कहा तो दरोगा भड़क गए, वहीं बदतमीजी करते हुए मारपीट करने लगे। मामले में दरोगा द्वारा अधिवक्ता पुत्र को जीप में भरकर थाने लाया गया, वहां पर भी मारपीट किया गया। मामले की जानकारी जैसे ही अधिवक्ताओं को लगी तो वह शहर कोतवाली पहुंचकर घेराव कर दिया। मामले में मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अधिवक्ता पुत्र को छोड़ दिया, लेकिन अधिवक्ता कार्यवाही की बात को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी द्वारा उचित कार्रवाई का निर्देश दिए जाने के बाद अधिवक्ता शांत हुए।

इस संबंध में एसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि दरोगा द्वारा अधिवक्ता पुत्र के साथ बदतमीजी व मारपीट की बात सामने आई है। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद यदि दोष सिद्ध होगा तो कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार