चंदौली में पुलिस ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को किया नजरबंद, भारी फोर्स ने घेर लिया इनका आवास



आरिफ हाशमी/जावेद अंसारी

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को प्रशासन द्वारा उनके ही आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। किसानों के समर्थन में पदयात्रा निकालने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में फोर्स उनके आवास पर तैनात कर दिया गया। हालांकि एसडीएम प्रदीप कुमार व सीओ सकलडीहा मौके पर मौजूद है। वहीं पूर्व विधायक ने एसडीएम को पत्रक भी सौंपा। 

आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किसानों के समर्थन में पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालने जाने का आवाह्न किया गया था। जिसके तहत पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा निकालने की तैयारियों में जुटे हुए थे। इस बीच प्रशासन को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद भारी संख्या में फोर्स में उनके आवास पर तैनात कर पूर्व विधायक को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। 



धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित अपने घर में नजरबंद किये गये पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि मेरा कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है। इस संबंध में जिला प्रशासन से कई बार वार्ता हुई थी लेकिन कोई जवाब न मिलने के कारण मुझे अपना कार्यक्रम करना पड़ा। चाहे जिला प्रशासन  गिरफ्तारी करें जेल भेज दें, मैं किसानों की समस्या के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।

इस संबंध में धीना थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि जनपद में किसानो से संबंधित कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।  यदि पूर्व विधायक द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा तो उन्हें मजबूरन गिरफ्तार करना पड़ेगा। मौके पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी थी पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सैनिक व सपा नेता अंजनी सिंह भी मौजूद रहे।  




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार