शादी से लौट रहे प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, ईंट से प्रहार, ग्रामीणों ने घेरा थाना
अजय सिंह उर्फ राजू
दिलदारनगर/गाजीपुर। दिलदारनगर गांव के प्रधान प्रतिनिधी एहसान अहमद पर सोमवार की रात्रि गांव में अराजकतत्वों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलवस्था में थाना पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे।
प्रधान प्रतिनिधि एहसान अहमद गांव में ही शादी समारोह से होकर गांव के युवक संग बाइक से घर को जा रहे थे तभी कुशवाहा मोहल्ला के पास गली में खड़े युवक पीछे से सिर पर ईंट से प्रहार कर दिए। जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए तो युवक ईंट से चेहरा पर मार दिए। बाइक चला रहे युवक के चिखने चिल्लाने पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तभी युवक भाग निकले।
घायलवस्था में प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और नगर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। एहसान के सिर, चेहरा, घुटना व कंधे पर चोट लगी हैं। घटना की जानकारी पाकर परिजन सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इस बारे में पूछे जाने पर थाना निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कारवाई की जा रही हैं।