काॅल करके बुलाया और गला रेतकर हुये फरार, गुप्तांग पर भी हमलवारों ने किया है हमला



अनूप मिश्रा

प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में एक छात्र का गला काट दिया गया। हमलावर युवक को मृत समझकर खेत में फेंक फरार हो गए। गांव के लोगों ने देखा तो शोर मचाया। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों और पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया। 

सूचना पर एसपी यमुनापार, सीओ बारा, थानाध्यक्ष कौंधियारा और शंकरगढ़ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। गांव के जिस परिवार पर शक है, वह फरार हैं। दो लोगों को उठाया गया है। पूछताछ की जा रही है।

कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव निवासी परिवर्तन मौर्य (22) पुत्र रघुनाथ मौर्य प्रयागराज में बीबीए की पढ़ाई करता है। बुधवार को परीक्षा देकर शाम सात बजे वह घर पहुंचा था। कुछ देर बाद परिवर्तन के मोबाइल पर किसी का फोन आया। परिवर्तन मोबाइल लेकर गांव के पूरब की ओर खेत की तरफ चला गया। देर शाम हो जाने पर जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। तलाश के दौरान ही उसे मरणासन्न हालत में ग्रामीणों ने खेत में पड़ा पाया। उसके गले व गुप्तांग से खून बह रहा था। 

परिजन पुलिस को सूचना देकर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां से उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस अधिकारी पूरी रात ग्रामीणों एवं परिजनों से पूछताछ की लेकिन कोई ठोस कारण पता नहीं चला। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शक के आधार पर पुलिस ने गांव के दो लोगों को उठाया है। 

थानाध्यक्ष कौधियारा कुलदीप तिवारी ने बताया कि घटनास्थल से महिला व पुरुषों की कई जोड़ी चप्पलें मिली हैं। पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। शक के दायरे में आए कुछ लोग फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस को परिवर्तन का मोबाइल मौके से मिल गया था। काफी प्रयास के बाद उसका लॉक खुल गया है। अंतिम कॉल समेत तमाम नंबरों की जानकारी मिल गई है। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने खुलासे के बेहद करीब है। कुछ लोग फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार