चंदौली में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल



जनसंदेश न्यूज़

चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास चकिया-अहरौरा मार्ग पर बुधवार की सायं पिकअप और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दूसरा साथी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताते हैं कि मुजफ्फरपुर गांव निवासी वन रेंजर रणजीत सिंह का बड़ा पुत्र त्रिनेत्र सिंह 32 वर्ष प्रभुनारायण गांव में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर नियुक्त था। त्रिनेत्र गांव के अपने साथी दिव्यांग आशीष यादव 26 वर्ष के साथ अपने खेत प्रभुनारायणपुर (भुसिया) से बाईक से बुधवार की सायं 6 बजे के आसपास अपने घर मुजफ्फरपुर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही मुजफ्फरपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि चकिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी तेज थी कि त्रिनेत्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने निजी साधन से दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय मे ले आये जहाँ  चिकित्सक डा. एस बी मौर्य  ने त्रिनेत्र के मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता रणजीत सिंह, माता,माता विद्यावती, पत्नी सोनी, भाई ग्राम प्रधान त्रिदेव सिंह, धर्मवीर, विवेक का रो रो कर बुरा हाल था।  कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया गया है, सुबह पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार